Jalandhar Couple Posted Video With Gun On Social Media|विवादों में आया कुल्हड़ पिज्जा कपल|Punjab

2022-11-24 7

#Jalandhar #SocialMedia #CouplePostedVideo
सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले जालंधर के कुल्लहड़ पिज्जा के नाम से मशहूर दंपत्ति ने हाथों में बंदूक लेकर वीडियो शूट की और सोशल मीडिया पर डाल दी। पोस्ट वायरल होने के बाद थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने दंपती पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दंपती पर धारा 188 एक्ट (जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की उलंघना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दंपती हाथ में राइफल पकड़े हुए एक पंजाबी गाने पर वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया है।

Videos similaires